पंजाब में गिरफ्तार हुआ पलामू का ईनामी नक्सली

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सूचना पर पंजाब की पुलिस ने ईनामी माओवादी सबजोनल कमांडर मंदीप यादव उर्फ मंदीप जी को गुरुवार को गिरफ्तार किया. सूचना के मुताबिक मंदीप की गिरफ्तारी पंजाब के रोपर से हुई है.... पकड़े गये इस माओवादी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी, इसके लिए यहां से एक टीम पंजाब रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 8:02 AM

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सूचना पर पंजाब की पुलिस ने ईनामी माओवादी सबजोनल कमांडर मंदीप यादव उर्फ मंदीप जी को गुरुवार को गिरफ्तार किया. सूचना के मुताबिक मंदीप की गिरफ्तारी पंजाब के रोपर से हुई है.

पकड़े गये इस माओवादी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी, इसके लिए यहां से एक टीम पंजाब रवाना हो गयी है. इसकी पुष्टि पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने की है. एसपी ने बताया कि मंदीप के खिलाफ पलामू में एक मामला दर्ज है. बिहार के गया जिले में वह कई मामलों का वांछित है. पुलिस सभी मामलों की जानकारी ले रही है.

बताया गया कि माओवादियों की स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर संदीप का मंदीप काफी भरोसेमंद रहा है. मंदीप गया के डुमरिया का रहनेवाला है. पुलिस लगातार इनलोगों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली, उसी सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.