15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजी-साथ क्विज में 54 विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

राज्यस्तरीय डीजी-साथ ऑनलाइन क्विज में सदर प्रखंड के रजवाडीह मवि के 54 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 10 अंक की प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यार्थियों को अर्द्धशतक लगाने का गौरव प्राप्त हुआ

मेदिनीनगर : राज्यस्तरीय डीजी-साथ ऑनलाइन क्विज में सदर प्रखंड के रजवाडीह मवि के 54 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 10 अंक की प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यार्थियों को अर्द्धशतक लगाने का गौरव प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने बताया कि शिक्षा विभाग बच्चों में अध्यनशीलता बढ़ाने, खोजी प्रवृत्ति का विकास करने व उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन कर रही है.

विभाग प्रत्येक शनिवार को राज्य स्तर पर साप्ताहिक अॉनलाइन क्विज आयोजन किया जाता है. विभाग का यह प्रयास विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है. यही वजह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है . इस बार विद्यालय से कक्षा-षष्ठ के 18, कक्षा- सात के 19 और कक्षा- आठ के 17 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय की शिक्षिका निशा, प्रियंका कुमारी, पूनम रानी व विजय कुमार ठाकुर ने बधाई दी है. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में कक्षा छह के आनंद कुमार, दीपू कुमारी, किरण कुमारी, साक्षी, सुहानी,अंजनी कुमारी. आनंद . हंसराज,पूनम, चंदन, नैना, सुमित, राकेश, पवन, आकांक्षा, रौशन, चंचला, पंकज यादव, कक्षा सात के आशा, रिया, चंदन, रिंकी, पम्पी, राजू, निधि, हेमंत, सत्यम, रिया, राकेश, छोटी, सिमरन कुमारी, मधु, चांदनी, रेखा, पूर्णिमा, प्रीती कुमारी, रिया कुमारी,वर्ग आठ में श्वेता, साकेत, शिवम दुबे, रूपांजली, वर्षा, जुली, मानसी, रिया, नीतीश, अमित, शुभम, अभिषेक, अरविंद, गायत्री, मिथिलेश, राजन का नाम शामिल है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें