सर्कस का उदघाटन
हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छतरपुर रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार के समीप सोमवार की शाम हुसैनाबाद नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम व कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वहा ने दी ग्रेट स्टार सर्कस का संयुक्त रूप से उदघाटन किया. मौके पर समाज सेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, ललन कुमार सिंह, मो अकरम, नपं उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, […]
हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छतरपुर रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार के समीप सोमवार की शाम हुसैनाबाद नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम व कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वहा ने दी ग्रेट स्टार सर्कस का संयुक्त रूप से उदघाटन किया.
मौके पर समाज सेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, ललन कुमार सिंह, मो अकरम, नपं उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, अजय गुप्ता, मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह, राजेंद्र पाल, चंदन सिंह, अक्षय मेहता, प्रेम चंद चौधरी के अलावा कई लोग मौजूद थे.