22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेश लिखे पतंग उड़ाये गये

मेदिनीनगर : हेरिटेज जेनी किड्स स्कूल में बुधवार को काइट फेस्टीवल संपन्न हुआ. इसकी शुरुआत प्राचार्या विदिशा जाना ने की. उन्होंने कहा कि काइट फेस्टीवल के जरिये समाज को जागरूक किया जा रहा है. इसमें पतंगों में साफ-सफाई, प्रतिदिन स्नान करें ,नम्र रहें, नम्र बात करें, डस्टबीन का उपयोग करें, बुजुर्गों से अच्छे से पेश […]

मेदिनीनगर : हेरिटेज जेनी किड्स स्कूल में बुधवार को काइट फेस्टीवल संपन्न हुआ. इसकी शुरुआत प्राचार्या विदिशा जाना ने की. उन्होंने कहा कि काइट फेस्टीवल के जरिये समाज को जागरूक किया जा रहा है. इसमें पतंगों में साफ-सफाई, प्रतिदिन स्नान करें ,नम्र रहें, नम्र बात करें, डस्टबीन का उपयोग करें, बुजुर्गों से अच्छे से पेश आयें आदि संदेश लिख कर उड़ाया गया.
इसके अलावा बच्चों को भी इसकी जानकारी दी गयी. श्रीमती जाना ने कहा कि विद्यालय में थीम बेस्ट पढाई होती है. हर माह अलग-अलग थीम दी जाती है. इस माह अच्छी आदतें-अच्छा व्यवहार थीम पर पढ़ाई की जा रही है. बच्चे इसे सिर्फ सीख ही नहीं रहे हैं, बल्कि जिंदगी में उतार भी रहे हैं. अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए टिफिन बॉक्स से लेकर मोबाइल तक में मैसेज भेजे जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पुस्तक तक सिमट कर रहे जाने वाली पढाई ही नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास है. इस अवसर पर प्री नर्सरी,केजी और क्लास वन के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी कुमारी,प्रिया अग्रवाल,शिवांगी कुमारी,धीरज कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन संयोजिका मंजुषा कुमारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें