एकता को बढ़ाता है पर्व : विधायक
हुसैनाबाद (पलामू) : विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने ईद–उल–जोहा के मौके पर नमाजियों से गले मिल कर मुबारक दी. उन्होंने कहा की पर्व–त्योहार आपसी मिल्लत को बढ़ाते हैं. हुसैनाबाद में किसी भी पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की परंपरा रही है. लोग एक–दूसरे के त्योहार में शिरकत कर सौहाद्र्र के साथ मनाते हैं. […]
हुसैनाबाद (पलामू) : विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने ईद–उल–जोहा के मौके पर नमाजियों से गले मिल कर मुबारक दी. उन्होंने कहा की पर्व–त्योहार आपसी मिल्लत को बढ़ाते हैं.
हुसैनाबाद में किसी भी पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की परंपरा रही है. लोग एक–दूसरे के त्योहार में शिरकत कर सौहाद्र्र के साथ मनाते हैं. विधायक ने कहा कि आनेवाले समय में भी यह परंपरा बरकरार रहेगी.
नपं अध्यक्ष ने दी मुबारकवाद : नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन ने ईद–उल–जोहा के मौके पर लोगों से गले मिल कर बधाई दी. कई मुहल्लों में जाकर लोगों को मुबारकवाद दी. कहा कि हुसैनाबाद में पर्व–त्योहार को सभी लोग मिल–जुल कर मनाते हैं. आपसी सौहाद्र्र से समाज की जड़ मजबूत होती है. सभी लोग एक–दूसरे की भावनाओं का कद्र करते हैं. इसी तरह का समन्वय क्षेत्र के विकास कार्यो में बनाने की जरूरत है.
परंपरा को बनाये रखने की जरूरत : रवींद्र
जेवीएम जिला युवा मोरचा के अध्यक्ष रवींद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह ने ईद–उल–जोहा के अवसर पर लोगों से गले मिल कर शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में पर्व–त्योहार को मनाने की एक अलग पहचान है. यहां जात–पात व धर्म–संप्रदाय से ऊपर उठ कर लोग एक–दूसरे के पर्व में भाग लेते हैं. इस परंपरा को बनाये रखने की जरूरत है.