एकता को बढ़ाता है पर्व : विधायक

हुसैनाबाद (पलामू) : विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने ईद–उल–जोहा के मौके पर नमाजियों से गले मिल कर मुबारक दी. उन्होंने कहा की पर्व–त्योहार आपसी मिल्लत को बढ़ाते हैं. हुसैनाबाद में किसी भी पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की परंपरा रही है. लोग एक–दूसरे के त्योहार में शिरकत कर सौहाद्र्र के साथ मनाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 2:50 AM

हुसैनाबाद (पलामू) : विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने ईदउलजोहा के मौके पर नमाजियों से गले मिल कर मुबारक दी. उन्होंने कहा की पर्वत्योहार आपसी मिल्लत को बढ़ाते हैं.

हुसैनाबाद में किसी भी पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की परंपरा रही है. लोग एकदूसरे के त्योहार में शिरकत कर सौहाद्र्र के साथ मनाते हैं. विधायक ने कहा कि आनेवाले समय में भी यह परंपरा बरकरार रहेगी.

नपं अध्यक्ष ने दी मुबारकवाद : नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन ने ईदउलजोहा के मौके पर लोगों से गले मिल कर बधाई दी. कई मुहल्लों में जाकर लोगों को मुबारकवाद दी. कहा कि हुसैनाबाद में पर्वत्योहार को सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं. आपसी सौहाद्र्र से समाज की जड़ मजबूत होती है. सभी लोग एकदूसरे की भावनाओं का कद्र करते हैं. इसी तरह का समन्वय क्षेत्र के विकास कार्यो में बनाने की जरूरत है.

परंपरा को बनाये रखने की जरूरत : रवींद्र

जेवीएम जिला युवा मोरचा के अध्यक्ष रवींद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह ने ईदउलजोहा के अवसर पर लोगों से गले मिल कर शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में पर्वत्योहार को मनाने की एक अलग पहचान है. यहां जातपात धर्मसंप्रदाय से ऊपर उठ कर लोग एकदूसरे के पर्व में भाग लेते हैं. इस परंपरा को बनाये रखने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version