शिक्षा सभी के लिए जरूरी : आलोक
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. शिक्षा में गरीबी बाधा न आये. अभिभावक अपने बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ायें. शिक्षा अनमोल धन है. इसे कोई ले नहीं सकता है. विधायक श्री चौरसिया चैनपुर के तालाब रोड में स्पायड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का उदघाटन करने […]
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. शिक्षा में गरीबी बाधा न आये. अभिभावक अपने बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ायें. शिक्षा अनमोल धन है.
इसे कोई ले नहीं सकता है. विधायक श्री चौरसिया चैनपुर के तालाब रोड में स्पायड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का उदघाटन करने के बाद समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने की. विधायक ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज में बदलाव ला सकता है. अगर आप शिक्षित नही होंगे, तो हक व अधिकार से वंचित हो जायेंगे. अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति विशेष ध्यान दें. सरकार भी शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है.
सरकार गुणात्मक शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा में बेहतर बदलाव किया जा रहा है, ताकि गरीब बच्चे पढ़ाई कर सकें. मौके पर स्कूल के प्रदीप कुमार, अशोक चौरसिया, गुलाब भुइयां, सुरेंद्र चौरसिया, मिथिलेश कमलापुरी, राधेश्याम चौरसिया, टिंकू कुमार, मुस्तकीम अंसारी, श्रवण कुमार, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव सहित कई लोग मौजूद थे. विधायक ने टॉपर विद्यार्थियों को पुस्कार देकर सम्मानित किया.