रक्तदान शिविर दो अक्तूबर को
मेदिनीनगर : गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला कमेटी की बैठक पूर्व अध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलकिशोर ने की. बैठक में दो अक्तूबर को स्वर्गीय लालबहादूर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर महासभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया. यह शिविर सदर अस्पताल स्थित […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला कमेटी की बैठक पूर्व अध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलकिशोर ने की. बैठक में दो अक्तूबर को स्वर्गीय लालबहादूर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर महासभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया.
यह शिविर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया जायेगा. मौके पर झारखंड प्रदेश के सचिव प्रेम श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया जायेगा, इसके लिए सूची बनाने की बात कही गयी.
इस आयोजन की तैयारी के लिए जिला महासचिव स्नेहरंजन को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में प्रेम श्रीवास्तव, अरूणजय नारायण सिन्हा, सुबोध प्रसाद, स्नेहरंजन, रंजन प्रसाद, रवि, कपिल, विनय, पिंटू, सन्नी, रिंकू, धीरज, प्रसुन्न, मंटू, सतीश, संजू सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अरूणजय नारायण सिन्हा ने किया.