अकीदत के साथ मना ईद-उल-अजहा

हैदरनगर(पलामू) : कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा प्रखंड क्षेत्र में अकीदत व उल्लास के माहौल में संपन्न हो गया. इस मौके पर प्रखंड की विभिन्न मसजिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. सभी मसजिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. लोगों की भीड़ को देखते हुए भाई बिगहा बड़ी मसजिद व बाजार मसजिद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:55 AM
हैदरनगर(पलामू) : कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा प्रखंड क्षेत्र में अकीदत व उल्लास के माहौल में संपन्न हो गया. इस मौके पर प्रखंड की विभिन्न मसजिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी.
सभी मसजिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. लोगों की भीड़ को देखते हुए भाई बिगहा बड़ी मसजिद व बाजार मसजिद में विशेष व्यवस्था की गयी. इसके अलावा सिघना, कबरा खुर्द, कोसिआरा ईद गााह, तारा समेत सभी मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद -उल-अजहा की नमाज अदा की. नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर भाई बिगहा स्थित बड़ी मसजिद पर दंडाधिकारी के रूप में बीइइओ वीरेंद्र दास व थाना प्रभारी मिथिलेश राम दल बल के साथ मौजूद रहे. वहीं बाजार मसजिद पर दंडाधिकारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर उरांव व एसआइ रामाधार चौधरी मौजूद रहे.
हैदरनगर थाना प्रभारी मिथिलेश राम ने बताया कि सुबह से ही पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि चौकिदारों को भी किसी प्रकार की अफवाह आदि पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है. बकरीद का यह त्योहार तीन दिन तक चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version