13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग सक्रिय हुए, मामला सलटा

– सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास – मामला नेउरा का दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा में सामाजिक भाईचारे की माहौल को बिगाड़ने की जो प्रयास किया गया, उसे दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर विफल कर दिया. इस मामले में […]

– सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास

– मामला नेउरा का

दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया

मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा में सामाजिक भाईचारे की माहौल को बिगाड़ने की जो प्रयास किया गया, उसे दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर विफल कर दिया.

इस मामले में नेउरा के साहिदा बीबी रबीना बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी बहादुर सिंह रामवृक्ष सिंह के बयान के आधार पर दर्ज की गयी है.

वहीं इस मामले में गवाह बने पंचायत समिति सदस्य लुकमान अंसारी, आले हसन अंसारी, फैजल अहमद और कलाम अंसारी. डीएसपी श्री महतो ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों ने एकता बनाये रखने के लिए जो सक्रियता दिखायी वह सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी. डीएसपी श्री महतो ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों ने आगे आकर प्रशासन का सहयोग किया.

जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि आपसी समझदारी से इस मामले का हल निकाला गया. इसे लेकर थाना में जो बैठक आहूत की गयी, उसमें थाना प्रभारी विपिन कुमार, इस्तेयाक अहमद, आले हसन अंसारी, कलाम अंसारी, लुकमान अंसारी, रघुवीर सिंह, राजकुमार सिंह, बिंदु साव, काशी प्रसाद, दिनेश प्रजापति सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा के तालाब रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुनगा बांसडीह में धार्मिक स्थल के पास मांस हड्डी पाये जाने पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

नेउरा में गुरुवार को जब सुबह लोग जगे तो पाया कि तालाब की सीढ़ी पर मांस और हड्डी फेंका हुआ है. इसके बाद इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा पुलिस उपाधीक्षक-1 मुकेश कुमार महतो जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाया. इस मामले में दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. दोनों समुदाय के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की शिनाख्त होनी चाहिए जो सामाजिक भाईचारे के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं.

घटना के विरोध में लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुनगा बांसडीह के धार्मिक स्थल पर मांस फेंका गया था. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने गांव जाकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. जिसके बाद गांव में स्थिति सामान्य हुई. डीएसपी ने कहा कि सांप्रदायिक सोहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों की पहचान की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें