मुखिया पर गबन का आरोप
– बीडीओ ने कार्रवाई की अनुशंसा की – जांच में हुई पुष्टि हरिहरगंज : हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत के मुखिया गणोश शौंडिक व निवर्तमान पंचायत सेवक राजमणि सिंह पर राशि गबन का आरोप की पुष्टि हो गयी है. उप मुखिया प्रतिमा देवी व वार्ड सदस्यों ने इसकी शिकायत पलामू उपायुक्त से की थी. उपायुक्त के निर्देश […]
– बीडीओ ने कार्रवाई की अनुशंसा की
– जांच में हुई पुष्टि
हरिहरगंज : हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत के मुखिया गणोश शौंडिक व निवर्तमान पंचायत सेवक राजमणि सिंह पर राशि गबन का आरोप की पुष्टि हो गयी है. उप मुखिया प्रतिमा देवी व वार्ड सदस्यों ने इसकी शिकायत पलामू उपायुक्त से की थी.
उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने कल्याण पदाधिकारी जय सिंह स्वासी को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. जांचोपरांत श्री स्वासी ने आरोप को सत्य पाया. उन्होंने इसकी रिपोर्ट बीडीओ को सौंप दी है. बीडीओ प्रभाकर ओझा ने कहा कि मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त कर संविधान सम्मत कार्रवाई करने व पंचायत सेवक को निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी.
उधर मुखिया गणोश शौंडिक ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. कुछ लोग जानबूझ कर उन्हें फंसाना चाहते है. यह सत्य है कि उन्हें कागजी प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं थी. पंचायत सेवक के कहने पर उन्होंने हस्ताक्षर वगैरह किया है.
क्या है मामला
13वें वित्त आयोग अंतर्गत सामान्य आधारभूत अनुदान योजना के तहत पंचायत सचिवालय की मरम्मती जेनरेटर सेट निर्माण नाली सफाई व मरम्मत आदि योजनाओं को पूरा किया गया. उप मुखिया प्रतिमा देवी वार्ड सदस्य अखलाख हुसैन, मुन्ना मिस्त्री, पंचम प्रसाद, जरीबा खातून, एतवारी देवी, रोकया प्रवीण, बबीता देवी ने आरोप लगाया है कि उक्त योजनाओं में बगैर ग्रामसभा कराये, प्रशासनिक स्वीकृति मिले बिना एमबी से अधिक राशि की निकासी कर ली है.