आबादी 1.46 लाख, सुविधा सिफर

– रामनरेश तिवारी – – छह साल बाद भी पाटन में नहीं बना सीएचसी – प्रतिदिन औसतन 80 मरीज आते हैं. इनमें 40 मामले रेफर कर दिये जाते हैं. पाटन : पाटन प्रखंड की आबादी लगभग एक लाख 46 हजार है. बात 26 नवंबर 2007 की है. राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 1:22 AM

रामनरेश तिवारी –

– छह साल बाद भी पाटन में नहीं बना सीएचसी

– प्रतिदिन औसतन 80 मरीज आते हैं. इनमें 40 मामले रेफर कर दिये जाते हैं.

पाटन : पाटन प्रखंड की आबादी लगभग एक लाख 46 हजार है. बात 26 नवंबर 2007 की है. राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने पाटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन निर्माण की आधारशिला रखी थी. तीन करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण होना था.

शिलान्यास के छह वर्ष पूरे होने को हैं. पर अभी तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हुआ. जब कार्य शुरू हो रहा था, तो उस समय यह कहा गया कि भवन निर्माण से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पर स्थिति यह है कि छह वर्ष के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. एक तल्ला का काम पूरा हो गया, लेकिन उसकी भी स्थिति ठीक नही है.

पहले तल्ले में जो खिड़कीदरवाजे लगाये गये हैं, वह ठीक तरीके से बंद भी नहीं होते. यदि अधिक बारिश हो जाये, तो सिपेज भी होने लगता है.

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि भवन की जो स्थिति है, उससे वह विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. जब इस भवन का निर्माण होना था, तो उस समय इसके निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही थी. उस समय यह तय हुआ कि पुराने भवन के कुछ हिस्से को तोड़ कर नया भवन बनाया जायेगा. यह सोच कर कि नये भवन से सुविधा तो होगी ही. पर ऐसा नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version