36 घंटे का उपवास शुरू

हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र की 11 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक संगठन लोक चेतना मंच के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने रेलवे गुमटी स्थित तिवारी मैदान में 36 घंटे का उपवास शुरू किया. मौके पर आयोजित सभा में मंच के अध्यक्ष प्रेमतोष कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया कहां से कहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:32 AM
हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र की 11 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक संगठन लोक चेतना मंच के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने रेलवे गुमटी स्थित तिवारी मैदान में 36 घंटे का उपवास शुरू किया. मौके पर आयोजित सभा में मंच के अध्यक्ष प्रेमतोष कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया कहां से कहां चली गयी, लेकिन हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज की जनता आज भी आदिम युग में जीने को मजबूर है.
बिजली आती कम जाती अधिक है. सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़कें गड्ढों में तब्दील है. लोगों को स्वच्छ जल भी नसीब नहीं है. इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जनता आंदोलन तेज करेगी.
मांगों में हैदरनगर का चौकड़ी विद्युत सबस्टेशन शीघ्र चालू करने, पुराना बिजली बिल माफ कर बिजली उपलब्ध करायें व बिल पायें, हुसैनाबाद अनुमंडल, पिपरा व हरिहरगंज प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने, हैदरनगर में जलमीनार की व्यवस्था कर पेयजलापूर्ति करने, हुसैनाबाद में स्वीकृत आइटीआइ की पढ़ाई शुरू करने, जवाहर नवोदय विद्यालय का भवन निर्माण, रामेश्वर बांध, अमरबांध, मंगलधारा डैम, कासी सोत डैम का जीर्णोद्वारा समेत कई अन्य मांगें शामिल हैं.
सभा की अध्यक्षता मुखदेव सिंह व संचालन यमुना यादव ने किया. मौके पर रामसुंदर मेहता, जितेंद्र सिंह, छोटू सिंह, रवींद्र सिंह, हबीब अंसारी, कैलाश मेहता, रमेश मेहता, सुदर्शन मेहता, वृजकिशोर साव, गिरजा साव, सरयू गुप्ता, प्रवेश राम, बिहारी शर्मा, राजेश्वर प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version