बीसीसीआइ के पीछे न भागे पीसीबी : इंजमाम

बीसीसीआइ के पीछे न भागे पीसीबी : इंजमाम एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने पीसीबी को द्विपक्षीय सीरीज बहाल करने के लिए भारतीय बोर्ड के पीछे लगने के बजाय पाकिस्तान सुपर लीग आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों को यहां खेलने आने के लिए प्रेरित करने पर फोकस करने के लिए कहा है. इंजमाम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:06 PM

बीसीसीआइ के पीछे न भागे पीसीबी : इंजमाम एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने पीसीबी को द्विपक्षीय सीरीज बहाल करने के लिए भारतीय बोर्ड के पीछे लगने के बजाय पाकिस्तान सुपर लीग आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों को यहां खेलने आने के लिए प्रेरित करने पर फोकस करने के लिए कहा है. इंजमाम ने एक इंटरव्यू में कहा : इसमें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे से अधिक खेलना चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात में कोई बड़ी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती और यही वजह है कि भारत भी नहीं आ रहा. पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेल चुके इस बल्लेबाज ने कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल करते हैं, तो दोनों देशों को फायदा होगा. उन्होंने कहा : मैंने पहले भी कहा है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा खेलेंगे, तो दबाव में खेल कर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. भारत से खेल कर सिर्फ पाकिस्तान को फायदा नहीं होगा, बल्कि भारत को भी फायदा होगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय बोेर्ड के पीछे भागने के बजाय पीसीबी को पीएसएल को कामयाब बनाने पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए कि दूसरी टीमें पाकिस्तान आकर खेलने को तैयार हों.

Next Article

Exit mobile version