बीपीएलधारियों को अनुदानित मूल्य पर मिलेगा सिलिंडर : मंत्री
बीपीएलधारियों को अनुदानित मूल्य पर मिलेगा सिलिंडर : मंत्री 3 चांद 10 व 11 गैस दुकान के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित करते मंत्री सरयू राय.बारियातू (लातेहार). सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि बीपीएल धारियों को अनुदानित मूल्य पर सिलिंडर व गैस की आपूर्ति की जायेगी. जन वितरण व्यवस्था […]
बीपीएलधारियों को अनुदानित मूल्य पर मिलेगा सिलिंडर : मंत्री 3 चांद 10 व 11 गैस दुकान के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित करते मंत्री सरयू राय.बारियातू (लातेहार). सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि बीपीएल धारियों को अनुदानित मूल्य पर सिलिंडर व गैस की आपूर्ति की जायेगी. जन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. केरोसिन व खाद्यान्न वितरण पर सरकार की पैनी नजर है. श्री राय शुक्रवार की शाम बारियातू में मे. प्रिंस भारत ग्रामीण वितरक गैस दुकान के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार लाभुकों के खाते में सीधे अनुदान राशि भेज रही है. मौके पर गैस दुकान संचालक मुंशी साव, भाजपा जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव, मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, अजा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण भोगता, महेंद्र प्रसाद साहू, राजकुमार साहू, निरंजन राम, प्रवीण सिंह, प्रभाकर मिश्र, संजीव आजाद, गौरव दुबे, संतोष पासवान, वृंदा सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.