तबीयत खराब थी, नशे में नहीं था : विजय

तबीयत खराब थी, नशे में नहीं था : विजयगढ़वा. मेदिनीनगर बंदोबस्त कार्यालय से रंका में सर्वे का काम करने के लिए गये सर्वे कर्मचारी विजय किशोर प्रसाद ने अखबार में प्रकाशित इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है कि वह बुधवार को रंका प्रखंड कार्यालय में कार्य अवधि में नशे की हालत में पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:06 PM

तबीयत खराब थी, नशे में नहीं था : विजयगढ़वा. मेदिनीनगर बंदोबस्त कार्यालय से रंका में सर्वे का काम करने के लिए गये सर्वे कर्मचारी विजय किशोर प्रसाद ने अखबार में प्रकाशित इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है कि वह बुधवार को रंका प्रखंड कार्यालय में कार्य अवधि में नशे की हालत में पाये गये थे. विजय ने बताया कि दरअसल वे उस समय बीमार थे. एक दिन पहले ही उन्होंने मेदिनीनगर के डॉ राजेश कुमार से इलाज कराया था. चिकित्सक ने उन्हें डायरिया से पीड़ित होने के कारण भरती होने को कहा था. लेकिन वे भरती न होकर दूसरे दिन रंका अपनी ड्यूटी पर चले गये. वहां जब उन्हें ठीक नहीं लगा, तो सो गये थे. शाम में जब कुछ ठीक लगा, तो घरवालों को फोन कर तबियत खराब होने की सूचना दी थी. इसके बाद घरवाले रंका आकर उन्हें घर ले गये थे. लेकिन दूसरे दिन जब उन्होंने अपने बारे में अखबार में पढ़ा था, तो अवाक रह गये.

Next Article

Exit mobile version