राज्य में पूंजीपतियों है सरकार : झाविमो

राज्य में पूंजीपतियों है सरकार : झाविमोपदयात्रा में शामिल युवा मंच के सदस्यों का स्वागतफोटो-3 डालपीएच-3कैप्सन-रवाना करते झाविमो नेता राजनपड़वा(पलामू). पांडु प्रखंड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर युवा मंच के सदस्य पांडु से रांची तक की पदयात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को पांडु से पदयात्रा शुरू की. शुक्रवार की देर रात पड़वा में झाविमो नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:08 PM

राज्य में पूंजीपतियों है सरकार : झाविमोपदयात्रा में शामिल युवा मंच के सदस्यों का स्वागतफोटो-3 डालपीएच-3कैप्सन-रवाना करते झाविमो नेता राजनपड़वा(पलामू). पांडु प्रखंड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर युवा मंच के सदस्य पांडु से रांची तक की पदयात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को पांडु से पदयात्रा शुरू की. शुक्रवार की देर रात पड़वा में झाविमो नेता राजन मेहता ने उनका स्वागत किया. शनिवार को श्री मेहता ने पदयात्रा में शामिल युवा मंच के सदस्यों को पड़वा से रवाना किया. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि युवा मंच के सदस्यों ने जिस मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है. पूरा पलामू सुखाड़-अकाल की चपेट में आ गया है. लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन में बैठे लोग के कान पर जू तक नहीं रेंगा है. पांडु प्रखंड का बांकी नदी को बांधने की योजना कई वर्षों से लंबित पड़ा है. लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. झारखंड की रघुवर सरकार को गरीबों के हित से कोई मतलब नहीं रह गया है. केवल पूंजीपतियों के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार के कोई साधन नहीं है. युवाओं का पलायन हो रहा है. लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. मंत्री खुद अपना पॉकेट भरने में लगे हुए हैं. पदयात्रा में शामिल लोगों में अनिल चंद्रवंशी, मनोज सिंह, राजेश चंद्रवंशी, विनय चंद्रवंशी, चंदुल चंद्रवंशी,रंजीत,संदीप, गौरीशंकर, नागेंद्र, आनंद, सतीश, कमलदास सहित कई लोग शामिल है. इस मौके पर धर्मेंद्र ठाकुर, सदन मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version