राजस्व वसूली शिविर सात से

राजस्व वसूली शिविर सात से लातेहार. जल कर समेत अन्य बकाया की वसूली को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में सात अक्तूबर से वार्डवार शिविर लगाया जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम ने दी. उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को वार्ड दो में सामुदायिक भवन (गांधी कॉलेज के पास) में पूर्वाह्न 11 से 12.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:08 PM

राजस्व वसूली शिविर सात से लातेहार. जल कर समेत अन्य बकाया की वसूली को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में सात अक्तूबर से वार्डवार शिविर लगाया जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम ने दी. उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को वार्ड दो में सामुदायिक भवन (गांधी कॉलेज के पास) में पूर्वाह्न 11 से 12.30 बजे तक एवं प्राथमिक विद्यालय बानपुर में 12.30 बजे से दो बजे तक शिविर लगेगा. जबकि आठ अक्तूबर को वार्ड तीन व पांच के सामुदायिक भवन डुरुआ बाजारटांड़, नौ को वार्ड चार के सामुदायिक भवन खान मुहल्ला डुरुआ, 15 को वार्ड आठ में आंगनबाड़ी केंद्र जुबली चौक एवं 19 अक्तूबर को वार्ड 10 में सामुदायिक भवन आंबेडकर चौक में पूर्वाह्न 11 से 12.30 बजे तक शिविर लगाया जायेगा. श्री राम ने निर्धारित तिथि को शिविर में पहुंच कर राजस्व जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी नगर पंचायत कार्यालय या संबंधित वार्ड पार्षद से ली जा सकती है. राशि का भुगतान नहीं होने पर बकायेदार के विरुद्ध नीलामपत्र वाद दायर कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version