डायन बता चार परिजनाें काे गांव से भगाया लाेहरदगा- भंडरा के तेतरपोका चिलगु टोली की घटनापंचायत ने बीमार भाई की माैत का जिम्मेदार ठहराया- 10 दिनों से लापता हैं एतवा उरांव, पत्नी बंधैन व दाे बच्चेफोटो- एलडीजीए- 3 एतवा का बंद पड़ा घर. प्रतिनिधि, भंडरा (लाेहरदगा)गांव की पंचायत ने भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोका चिलगु टोली के चार सदस्यीय परिवार को डायन-बिसाही का आरोप लगा कर गांव से भगा दिया. पिछले 10 दिनाें से एतवा उरांव, उसकी पत्नी बंधैन उरांव व इनके दोनाें पुत्र कहां हैं, इसका किसी को पता नहीं है. परिवार ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए गांव छोड़ना बेहतर समझा और पंचायत के फरमान को मानते हुए अपना घर छोड़ कर कहीं और चला गया. बताया गया कि आेझा-गुणी के कहने पर अपने ही भाई व उसके परिवार द्वारा एतवा व बंधैन पर बीमार दसरा उरांव की मृत्यु का जिम्मेवार बताया जा रहा है. दसरा उरांव झारखंड पुलिस का जवान था. वह लेस्लीगंज में पदस्थापित था. कैंसर का इलाज कराने वेलौर भी गया था. 15 दिन पहले उसकी मृत्यु हो गयी थी. 24 सितंबर को गांव पंचायत बैठायी गयी थी. उसमें एतवा व उसकी पत्नी बंधैन को इसके लिए दोषी ठहराया गया. एतवा के घर में लगा है ताला इस संबंध में गांव के लोग कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं. एतवा के घर में ताला लगा हुआ है. एतवा की दो पत्नियां हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहली पत्नी गांव में ही है. एतवा काम के सिलसिले में अधिकतर बाहर रहता है. वहीं सदान टोली के लोगों ने बताया कि एतवा व उसके परिवार पर जानमाल का खतरा था. इस वजह से पंचायत में एतवा के परिवार को गांव छोड़ देने की सलाह दी गयी.
लेटेस्ट वीडियो
डायन बता चार परिजनों को गांव से भगाया
डायन बता चार परिजनाें काे गांव से भगाया लाेहरदगा- भंडरा के तेतरपोका चिलगु टोली की घटनापंचायत ने बीमार भाई की माैत का जिम्मेदार ठहराया- 10 दिनों से लापता हैं एतवा उरांव, पत्नी बंधैन व दाे बच्चेफोटो- एलडीजीए- 3 एतवा का बंद पड़ा घर. प्रतिनिधि, भंडरा (लाेहरदगा)गांव की पंचायत ने भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोका चिलगु […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
