ट्रांसफारमर से क्वायल की चोरी
बारियातु : प्रखंड के यादव टोला (पिपराडीह) में रविवार की रात चोरों ने 25 केवीए के ट्रांसफारमर के क्वायल की चोरी कर ली. ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाये जाने के बाद चोर चप्पल समेत सामान छोड़ कर भाग निकले. ट्रांसफारमर खोल दिये जाने से गांव में बिजली ठप हो गयी है. करीब 30 घर में अंधेरा […]
बारियातु : प्रखंड के यादव टोला (पिपराडीह) में रविवार की रात चोरों ने 25 केवीए के ट्रांसफारमर के क्वायल की चोरी कर ली. ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाये जाने के बाद चोर चप्पल समेत सामान छोड़ कर भाग निकले. ट्रांसफारमर खोल दिये जाने से गांव में बिजली ठप हो गयी है. करीब 30 घर में अंधेरा छाया है. गांव वाले चोरों का पता लगाने में जुटे हैं. ज्ञात हो यहां पूर्व में इस तरह की घटना हो चुकी है.