प्लैयर…1…टीपीसी टू संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने वाला

प्लैयर…1…टीपीसी टू संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने वालाहेडिंग…अपराधी रविंद्र चौरसिया गिरफ्तार फोटो-5 डालपीएच-13कैप्सन-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते थाना प्रभारी व गिरफ्तार रविंद्रप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू).चैनपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रविंद्र चौरसिया को पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी रविवार की शाम बहेराटांड के अशोक चौधरी के घर के पास से की गयी है. वहां बैठकर वह अपने सहयोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

प्लैयर…1…टीपीसी टू संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने वालाहेडिंग…अपराधी रविंद्र चौरसिया गिरफ्तार फोटो-5 डालपीएच-13कैप्सन-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते थाना प्रभारी व गिरफ्तार रविंद्रप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू).चैनपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रविंद्र चौरसिया को पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी रविवार की शाम बहेराटांड के अशोक चौधरी के घर के पास से की गयी है. वहां बैठकर वह अपने सहयोगियों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने छापामारी कर उसे पकडा. रविंद्र चौरसिया की तलाश पुलिस पिछले कई महीनों से कर रही थी. चैनपुर थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि रविंद्र चौरसिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. टीम रविंद्र चौरसिया की गतिविधियों के बारे में पता लगा रही थी. इसी दौरान रविवार को सूचना मिली कि रविंद्र बहेराटांड़ के पास आया है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने छापामारी की. पुलिस दल को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल, देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मिला है. थाना प्रभारी ने बताया रविंद्र चौरसिया चैनपुर इलाके के आंतक बना हुआ था. हाल के दिनों में उसने टीपीसी टू नामक संगठन लेवी वसूलने के साथ-साथ अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह टीपीसी टू का दस्ता लेकर भी घुमता था. 30 नवंबर 2014 को सलतुआ के प्रेमा देवी की अपहरण कर हत्या की घटना को रविंद्र के गिरोह द्वारा ही अंजाम दिया गया था. इस मामले में प्रदीप चौरसिया अभी भी फरार है. रविंद्र चौरसिया चैनपुर थाना क्षेत्र के मझिगांवा गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक कमलेश सिंह, एएसआइ अर्जुन गोप, शंभु शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version