पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी : डॉ पतंजली
पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी : डॉ पतंजली लायंस सेवा सप्ताह के चौथे दिन पौधरोपण व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया5जीडब्लूपीएच1-नारायणपुर गांव में पौधरोपण करते लायंस के पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा विश्व लायंस सेवा सप्ताह के तहत लायंस ग्रीन द्वारा नारायणपुर में पौधरोपण किया गया और एक दर्जन कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. मौके […]
पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी : डॉ पतंजली लायंस सेवा सप्ताह के चौथे दिन पौधरोपण व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया5जीडब्लूपीएच1-नारायणपुर गांव में पौधरोपण करते लायंस के पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा विश्व लायंस सेवा सप्ताह के तहत लायंस ग्रीन द्वारा नारायणपुर में पौधरोपण किया गया और एक दर्जन कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. मौके पर उपस्थित चेयरमैन जयशंकर ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत नारायणपुर गांव को पौधरोपण व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए चयन किया गया था. ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश ने कहा कि नारायणपुर गांव के अधिकतर लोग अब भी कुएं का पानी पीते हैं. इसलिए ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए इसका चयन किया गया. सेवा सप्ताह के चेयरमैन डॉ पतंजली केसरी ने कहा कि शुद्ध पानी नहीं मिलने के कारण 80 फीसदी लोग बीमारी की चपेट में आते हैं. आज भी काफी संख्या में लोग कुंआ का पानी पीकर विभिन्न बीमारियों की चपेट में आते हैं. उन्होंने कहा कि कुआ में ब्लीचिंग पाउडर और पौधरोपण दोनों इंसानों के जीवन से तालुक रखता है. आज लायंस सेवा सप्ताह के तहत नारायणपुर गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश दिया जा रहा है.कृत्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि लायंस ग्रीन निरंतर गरीबों के सेवा में तत्पर रहा है. और सालो भर उनके बीच जाकर सेवा करना मुख्य उद्देश्य बन गया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व सुरक्षा की जिम्मेवारी एक-एक लोगों को उठानी पड़ेगी, तभी स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है. इस अवसर पर शिव केसरी, नीरज केसरी, रविंद्र जायसवाल, हर्ष अग्रवाल,मनोज पाल,अरविंद गुप्ता,राहुल केसरी,हर्ष अग्रवाल,उमाकांत पांडेय,चंदन केसरी आदि उपस्थित थे.