विदेश सिंह को हाई कोर्ट से नोटिस(एक नजर में)
विदेश सिंह को हाई कोर्ट से नोटिस(एक नजर में) मेदिनीनगर. पांकी विधायक विदेश सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय ने लंबित निर्वाचन आवेदन में 30 अक्तूबर तक न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. नोटिस में कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर बाध्य होकर एक पक्षीय सुनवाई की जायेगी. आवेदनकर्ता के अधिवक्ता ने […]
विदेश सिंह को हाई कोर्ट से नोटिस(एक नजर में) मेदिनीनगर. पांकी विधायक विदेश सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय ने लंबित निर्वाचन आवेदन में 30 अक्तूबर तक न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. नोटिस में कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर बाध्य होकर एक पक्षीय सुनवाई की जायेगी. आवेदनकर्ता के अधिवक्ता ने नोटिस अखबार में प्रकाशित कर द्वितीय पक्ष को न्यायालय में उपस्थित होने की जानकारी दी है. मालमू हो कि 75 पांकी विधानसभा के दूसरे नंबर रहे कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने निर्वाचित विधायक विदेश सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. आवेदन में श्री मेहता ने कहा है कि पांकी विधायक विदेश सिंह ने निर्वाचन के शपथ पत्र में कई साक्ष्य छुपाया है. अापराधिक मुकदमा सहित अन्य बातों को शपथ पत्र में जानकारी नहीं दी गयी है. माननीय न्यायालय द्वारा विधायक श्री सिंह को तीन बार नोटिस भेजा गया है, लेकिन न्यायालय में हाजिर नहीं हुए है. अखबार में प्रकाशित नोटिस के माध्यम से अंतिम मौका दिया गया है.