महिला ने आत्महत्या की
महिला ने आत्महत्या की रंका(गढ़वा). रंका थाना के खपरो निवासी जुलेखा बीबी (25वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जुलेखा के पिता रमकंडा थाना के सिसुआ गांव निवासी जमाल अंसारी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए मार दिया गया है. उसने बताया […]
महिला ने आत्महत्या की रंका(गढ़वा). रंका थाना के खपरो निवासी जुलेखा बीबी (25वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जुलेखा के पिता रमकंडा थाना के सिसुआ गांव निवासी जमाल अंसारी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए मार दिया गया है. उसने बताया कि जुलेखा की शादी वर्ष 2012 में खपरो निवासी अली हसन अंसारी के पुत्र गुलशेर अंसारी के साथ हुई थी. शादी 80 हजार रुपये में तय हुई थी. इसमें 75 हजार रुपये नकद दिया गया था. पांच हजार रुपया बाकी था, जिसके के लिए जुलेखा को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने अपने दामाद गुलशेर अंसारी, ससुर अली हसन अंसारी, सास सकीना बीबी सहित अन्य चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलेखा के घर में उसकी दो गोतनी और सास थी. एक भी पुरुष घर में नहीं थे. मामले की छानबीन की जा रही है.