11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में भी बेहतर कैरियर : प्रभात भुइयां

खेल में भी बेहतर कैरियर : प्रभात भुइयां5 डालपीएच 21…पुरस्कार में खस्सी देते अतिथिखस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब न्यू स्टार क्लब करर कला कोपाटन (पलामू). प्रखंड के राजहरा के बलथरवा टांड टोला में अजय पासवान द्वारा आयोजित खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यू स्टार क्लब करर कला ने भुडवा के न्यू स्टार क्लब […]

खेल में भी बेहतर कैरियर : प्रभात भुइयां5 डालपीएच 21…पुरस्कार में खस्सी देते अतिथिखस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब न्यू स्टार क्लब करर कला कोपाटन (पलामू). प्रखंड के राजहरा के बलथरवा टांड टोला में अजय पासवान द्वारा आयोजित खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यू स्टार क्लब करर कला ने भुडवा के न्यू स्टार क्लब को 2-1 से पराजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाविमो अनुसूचित जाति मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयां ने विजेता व उपविजेता को खस्सी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल में भी युवा बेहतर कैरियर बना सकते हैं. आज खेल के माध्यम से पलामू व झारखंड के कई युवा देश में जिला व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भुडवा के विजय पासवान व मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भुडवा के ही रवि पासवान को दिया गया. मैच में रेफरी चमन रजक व नान्हु दुबे थे. मौके पर प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी, प्रकाश राम, पंसस पचु राम, शैलेश मेहता, विनय प्रसाद, बबन दुबे, सतीश पासवान, शिव पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें