रैबिज इंजेक्शन में पैसे उगाही का आरोप

रैबिज इंजेक्शन में पैसे उगाही का आरोप गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन होने के बाद भी अस्पताल कर्मी द्वारा बाहर से इंजेक्शन लाने के नाम पर राशि उगाही करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रंका थाना के बांदू गांव निवासी राकेश सोनी ने बताया कि कुता काटने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

रैबिज इंजेक्शन में पैसे उगाही का आरोप गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन होने के बाद भी अस्पताल कर्मी द्वारा बाहर से इंजेक्शन लाने के नाम पर राशि उगाही करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रंका थाना के बांदू गांव निवासी राकेश सोनी ने बताया कि कुता काटने के बाद वह दवा के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में आया था. यहां उससे बाहर से दवा लाने के नाम पर 278 रुपये वसूल किये गये हैं. जबकि बाद में उसे पता चला कि जो इंजेक्शन उसे दिया गया है, वह अस्पताल का ही है. इस संबंध में सिविल सर्जन बिंदेश्वरी रजक ने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी उपकेंद्रों में भी सांप, कुत्ता व सियार काटने की दवा उपलब्ध है. यदि किसी कर्मचारी द्वारा रुपये लिये गये हैं, तो यह गलत है वे लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version