भूमि अतक्रिमण को लेकर तनाव
भूमि अतिक्रमण को लेकर तनावधर्म रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने उपायुक्त से अतिक्रमण हटाने की मांग कीगढ़वा. मां गढ़देवी धर्मरक्षा वाहिनी के सदस्यों की बैठक गढ़वा शहर के सोनपुरवा निमिया स्थान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता रमेश कुमार दीपक ने की. बैठक में शहर के उंचरी मुहल्ला कर्बला के पास की भूमि पर एक […]
भूमि अतिक्रमण को लेकर तनावधर्म रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने उपायुक्त से अतिक्रमण हटाने की मांग कीगढ़वा. मां गढ़देवी धर्मरक्षा वाहिनी के सदस्यों की बैठक गढ़वा शहर के सोनपुरवा निमिया स्थान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता रमेश कुमार दीपक ने की. बैठक में शहर के उंचरी मुहल्ला कर्बला के पास की भूमि पर एक समुदाय विशेष द्वारा अतिक्रमण किये जाने पर आपत्ति जतायी गयी. कहा गया कि कर्बला के पास की सरकारी भूमि खाता संख्या 62, प्लॉट संख्या 460 रकबा 16 डीस्मिल भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. बैठक में इसका विरोध करते हुए कहा गया कि दोनों समुदाय के लोग इस जमीन का उपयोग अपने-अपने त्योहार के लिए करते आ रहे हैं. लेकिन अब एक समुदाय विशेष द्वारा इस पर कब्जा करने से दूसरे समुदाय की भावना आहत हो रही है. बैठक में श्रीकृष्ण गोशाला व प्रमोद संस्कृत पाठशाला की भूमि को भी अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया. बैठक के पश्चात इस मामले को लेकर एसडीओ अशित किस्पोट्टा से समिति के लोगों ने वार्ता की तथा कार्य को रोकने की मांग की. साथ ही इस संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि इस मामले को लेकर 18 सितंबर को भी उपायुक्त को आवेदन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गयी. बैठक में मां गढ़देवी धर्म रक्षा वाहिनी का नाम सिर्फ धर्मरक्षा वाहिनी रखने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सुनील केसरी, टुना पंडित, संतोष सौंडिक, विनोद प्रसाद बघेल, सरदार रंजीत सिंह, मुरलीश्याम सोनी, राकेश केसरी, राजेश कुमार, विनोद जायसवाल, लल्लू महतो, दामोदर, गौतमजी, संतोष कांस्यकार, नीतेश कुमार, मुकेश गुप्ता, रुपेश शर्मा, अनिल बखेल, सचिन केसरी, दौलत सिंह, बालाजी आदि उपस्थित थे.रिपोर्ट-पीयूष तिवारी