वीसी के खिलाफ लोकायुक्त करेंगे जांच (तसवीर ट्रैक पर है)
वीसी के खिलाफ लोकायुक्त करेंगे जांच (तसवीर ट्रैक पर है)राज्यपाल से मिला विवि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडलराज्यपाल ने दिया समस्याअों के समाधान का आश्वासनविवि शिक्षक दशहरा छुट्टी के बाद मुख्यमंत्री आवास के समक्ष करेंगे प्रदर्शन मुख्य संवाददाता, रांची : सिदो-कान्हू मुरमू विवि के कुलपति के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच लोकायुक्त करेंगे. राज्यपाल सह […]
वीसी के खिलाफ लोकायुक्त करेंगे जांच (तसवीर ट्रैक पर है)राज्यपाल से मिला विवि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडलराज्यपाल ने दिया समस्याअों के समाधान का आश्वासनविवि शिक्षक दशहरा छुट्टी के बाद मुख्यमंत्री आवास के समक्ष करेंगे प्रदर्शन मुख्य संवाददाता, रांची : सिदो-कान्हू मुरमू विवि के कुलपति के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच लोकायुक्त करेंगे. राज्यपाल सह कुलाधपति द्रौपदी मुरमू ने सोमवार को उनसे मिलने गये फुटाज के बैनर तले विवि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से कही. प्रतिनिधमंडल ने राज्यपाल से वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की मांग की थी. राज्यपाल ने कहा है कि विभिन्न स्रोतों से कुलपति के संबंध में जानकारी मिली है. जहां तक विवि शिक्षकों की समस्याअों के समाधान की बात है, तो इसके लिए सभी विवि के कुलपति, शिक्षा सचिव व उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश दिये गये हैं. डॉ बब्बन चौबे के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने गये प्रतिनिधमंडल ने कहा कि सातवें वेतनमान के लिए राज्य सरकार द्वारा अब तक कमेटी गठित नहीं की गयी है. वहीं एमपीआइ सिस्टम समाप्त करने सहित पांचवें व छठे वेतनमान की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान, लंबित प्रोन्नति व कैरियर एडवांसमेंट स्कीम, कालबद्ध प्रोन्नति योजना तथा नवांगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति देने, शिक्षकों को तीन सौ दिन का अर्जित अवकाश देने, पीएचडी के लिए अग्रिम वेतन वृद्धि, सेवानिवृत्त शिक्षकों को सभी लाभ जनवरी 2006 से देने, एजीपी सात हजार करने की भी मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ विजय कुमार पियूष, डॉ केडी शर्मा, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ बलबीर सिंह सिद्धू, डॉ मिथिलेश, डॉ सुधीर साहू, प्रो आनंद कुमार ठाकुर, डॉ अजय पासवान, डॉ भीम राम आदि शामिल थे. मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे शिक्षकविवि शिक्षकों ने रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर हिंदी विभाग परिसर में डॉ बब्बन चौबे की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में विवि की समस्याअों के समाधान के प्रति शिथिलता बरतने व समाधान नहीं होने के मुद्दे को लेकर दशहरा छुट्टी के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि एआइफुक्टो के तत्वावधान में 24 नवंबर को दिल्ली में जेल भरो अभियान में झारखंड के विवि शिक्षक भी भाग लेंगे. इसके अलावा गुजरात में 18, 19 व 20 दिसंबर 2015 को आयोजित कांफ्रेंस भी शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. शिक्षकों ने उच्च शिक्षा निदेशक पद पर स्थायी नियुक्ति करने की भी मांग की. रांची में फुटाज के सम्मेलन की तैयारी करने की जिम्मेवारी डॉ विजय कुमार पियूष व डॉ मिथिलेश को दी गयी. सात अक्तूबर को रांची विवि मुख्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों के धरना में सभी शिक्षकों को साथ देने की अपील की गयी. इस बैठक में डॉ एलके कुंदन, डॉ एसएम अब्बास व अन्य उपस्थित थे.