नवनियुक्त चिकत्सिकों की कार्यशाला शुरू
नवनियुक्त चिकित्सकों की कार्यशाला शुरूरांची. नव नियुक्त चिकित्सकों को एनआरएचएम तथा विभागीय कार्यक्रम व इसके लक्ष्यों की जानकारी देने के लिए आरसीएच परिसर, नामकुम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपनिदेशक डॉ अजीत व निदेशक डॉ एके चौधरी ने इसमें नव नियुक्त 30 चिकित्सकों को संबोधित किया. बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम […]
नवनियुक्त चिकित्सकों की कार्यशाला शुरूरांची. नव नियुक्त चिकित्सकों को एनआरएचएम तथा विभागीय कार्यक्रम व इसके लक्ष्यों की जानकारी देने के लिए आरसीएच परिसर, नामकुम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपनिदेशक डॉ अजीत व निदेशक डॉ एके चौधरी ने इसमें नव नियुक्त 30 चिकित्सकों को संबोधित किया. बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से मानव संसाधन, आधारभूत संरचना, उपकरण, दवाएं व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. चिकित्सकों से स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने तथा बेहतर सेवा देने की बात कही गयी. चिकित्सकों को जननी सुरक्षा योजना तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी दी गयी.