अधूरी योजना पूरी करने के लिये जिलों को 20 करोड़
अधूरी योजना पूरी करने के लिये जिलों को 20 करोड़रांची. सरकार ने राज्य की अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिये 20 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. वित्त विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि यह राशि अनाबद्ध है. इसे संबंधित जिले में आवश्यकतानुसार खर्च कर सकते […]
अधूरी योजना पूरी करने के लिये जिलों को 20 करोड़रांची. सरकार ने राज्य की अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिये 20 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. वित्त विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि यह राशि अनाबद्ध है. इसे संबंधित जिले में आवश्यकतानुसार खर्च कर सकते हैं. वित्त विभाग ने ट्राइबल सबप्लान (टीएसपी) के तहत लोहरदगा को 30.21 लाख, खूंटी को 34.80, सिमडेगा को 39.23, लातेहार को 47.56, जामताड़ा को 51.75, पाकुड़ को 58.91, गुमला को 67.08, सरायकेला को 69.68, साहेबगंज को 75.28, दुमका को 86.46, पश्चिम सिंहभूम को 98.25, पूर्वी सिंहभूम को 150.08 एवं रांची को 190.67 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. अदर देन सबप्लान (ओएसपी) के तहत कोडरमा को 40.46, रामगढ़ को 53.63, चतरा को 58.91, गोड्डा को 74.20, गढ़वा को 74.72, देवघर को 84.28, हजारीबाग को 97.97, पलामू को 109.57, बोकारो को 116.49, गिरिडीह को 138.13 और धनबाद को 151.64 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.