फ्लैयर…15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर झाविमो का धरना, कहा

फ्लैयर…15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर झाविमो का धरना, कहाहेडिंग…पलामू को सरकार सुखाड़ क्षेत्र घोषित करेफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा की सतबरवा इकाई ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

फ्लैयर…15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर झाविमो का धरना, कहाहेडिंग…पलामू को सरकार सुखाड़ क्षेत्र घोषित करेफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा की सतबरवा इकाई ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण पलामू सुखाड़ की चपेट में है. गरीब, किसान, मजदूर की स्थिति भयावह हो गयी है. लेकिन सरकार ने अब तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया है. सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. वहीं सतबरवा प्रखंड कई ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहा है. लेकिन इस पर किसी के द्वारा अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे यहां की जनता स्वयं को असहाय महसूस कर रही है. झारखंड विकास मोरचा जन समस्याओं को लेकर आंदोलन का आगाज कर चुका है. जब तक समस्याओं का निदान सरकार नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना यह संकेत है कि आने वाले समय में यदि यहां की जनता को समस्याओं से निजात नहीं दिलाया गया तो सडक से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जायेगा. 15 सूत्री मांगों में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने अलावा, केसीसी ऋण माफ करने, फसल बीमा का भुगतान करने, बीपीएल सूची का सर्वेक्षण कराने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूरतमंदों के नाम को जोड़ने, मलय डैम में मछली पालन के टेंडर को रद्द करने आदि मांग शामिल है. मौके पर गुलाब भुइयां, सतीश सिंह, रामनाथ पाठक, संजय लाल, गंगेश्वर सिंह, पुनिता देवी, राजेंद्र सिंह, रामचंद्र भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version