अष्टाक्षरी अखंड कीर्तन आज से
अष्टाक्षरी अखंड कीर्तन आज सेचंदवा. अमझरीया स्थित वन विभाग के डाकबंगला में सात अक्तूबर से बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी अखंड कीर्तन शुरू होगा. मुक्ति प्रधान सुरेश श्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. मालूम हो कि उक्त स्थल पर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता है. इसके तहत अखंड कीर्तन के अलावे […]
अष्टाक्षरी अखंड कीर्तन आज सेचंदवा. अमझरीया स्थित वन विभाग के डाकबंगला में सात अक्तूबर से बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी अखंड कीर्तन शुरू होगा. मुक्ति प्रधान सुरेश श्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. मालूम हो कि उक्त स्थल पर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता है. इसके तहत अखंड कीर्तन के अलावे गरीबों के बीच वस्त्र वितरण व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है. नारायण भोजन भी होता है. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आनंद मार्गी पहुंचते हैं.