बरैनीटोला में 45 की स्वास्थ्य जांच

बरैनीटोला में 45 की स्वास्थ्य जांचजिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव पहुंची6 चांद 1 : स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक.चंदवा. जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेनचंद महतो के नेतृत्व में मेडिकल टीम मंगलवार को रामपुर गांव के बरैनी टोला पहुंची. 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. रक्त जांच की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

बरैनीटोला में 45 की स्वास्थ्य जांचजिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव पहुंची6 चांद 1 : स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक.चंदवा. जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेनचंद महतो के नेतृत्व में मेडिकल टीम मंगलवार को रामपुर गांव के बरैनी टोला पहुंची. 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. रक्त जांच की गयी. इसमें एक भी व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित नहीं पाये गये. वायरल बुखार के अलावे सरदी-खांसी के रोगी मिले. सबों की जांच कर दवा दी गयी. टीम में डॉ तरुण जोश लकड़ा, हसीब आलम, पंकज पांडेय, भोला प्रसाद, एएनएम तरेसा सुरीन शामिल थे. ज्ञात हो कि इन दिनों चंदवा प्रखंड में वायरल बुखार का प्रकोप है. गांव में चिकित्सा सुलभ नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं.