ओके…पड़वा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
अोके…पड़वा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान फोटो-6 डालपीएच-6कैप्सन- वाहन चेकिंग करते थाना प्रभारीपड़वा(पलामू). मंगलवार को पड़वा पुलिस द्वारा राजहरा कोलियरी मोड़ व पड़वा बाजार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रीपल राइडिंग, हेलमैट, लाइसेंस की जांच की गयी. थाना प्रभारी अनवर अहमद ने बताया कि यह अभियान समय व स्थान बदल कर लगातार […]
अोके…पड़वा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान फोटो-6 डालपीएच-6कैप्सन- वाहन चेकिंग करते थाना प्रभारीपड़वा(पलामू). मंगलवार को पड़वा पुलिस द्वारा राजहरा कोलियरी मोड़ व पड़वा बाजार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रीपल राइडिंग, हेलमैट, लाइसेंस की जांच की गयी. थाना प्रभारी अनवर अहमद ने बताया कि यह अभियान समय व स्थान बदल कर लगातार किया जायेगा. चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है. अगली बार पकड़ जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहे, इसके लिए पडवा पुलिस सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. इस मौके पर सअनि रामचंद्र यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.