अभियंताओं ने लगाया काला बल्लिा
अभियंताओं ने लगाया काला बिल्ला सतबरवा(पलामू). डिप्लोमा अभियंता संघ अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर पांच से सात अक्तबर तक काला बिल्ला लगाये जाने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को भी अभियंताओं ने काला बिल्ला लगाया. जानकारी देते हुए संघ के पलामू जिला सचिव रामलखन सिंह ने बताया कि आठ व नौ अक्तूबर को नेपाल […]
अभियंताओं ने लगाया काला बिल्ला सतबरवा(पलामू). डिप्लोमा अभियंता संघ अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर पांच से सात अक्तबर तक काला बिल्ला लगाये जाने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को भी अभियंताओं ने काला बिल्ला लगाया. जानकारी देते हुए संघ के पलामू जिला सचिव रामलखन सिंह ने बताया कि आठ व नौ अक्तूबर को नेपाल हाउस रांची में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कर्मचारी महासंघ की बैठक 10 को सतबरवा. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी महासंघ सतबरवा इकाई की बैठक 10 अक्तूबर को सतबरवा में होगी. यह जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष कुंजल राम ने बताया कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी, वहीं जिला कमेटी के चयन पर विचार-विमर्श किया जायेगा.