विधायक ने बरवैया व हेसातू गांव का दौरा कियामनिका. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के बरवैया एवं हेसातु गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू बंद पाया. ग्रामीणों ने शिकायत की कि विद्यालय में पठन पाठन कार्य संतोषजनक नहीं है. शिक्षक हमेशा विद्यालय से गायब रहते हैं. इसे विधायक ने खेदजनक बताया. कहा कि वे इसी विद्यालय में पढ़ाई करते थे. यही कारण है कि वे आज इस विद्यालय में पहुंचे, लेकिन विद्यालय बंद मिला. उन्होंने कहा कि इस बात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. विधायक ने नहिरा मोड़ से हेसातु तक व झरना से कुमरही बरवैया तक पथ अधूरा रहने पर नाराजगी जाहिर की. उक्त दोनों सड़क का निर्माण कार्य लाल बिहारी यादव द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन 10 दिन से कार्य बंद है. उन्होंने विभाग को संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर अजीत कुमार व छोटू राय आदि उपस्थित थे.
विधायक ने बरवैया व हेसातू गांव का दौरा किया
विधायक ने बरवैया व हेसातू गांव का दौरा कियामनिका. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के बरवैया एवं हेसातु गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू बंद पाया. ग्रामीणों ने शिकायत की कि विद्यालय में पठन पाठन कार्य संतोषजनक नहीं है. शिक्षक हमेशा विद्यालय से गायब रहते हैं. इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement