1..हाल के दिनों में केतात में हुई कई वारदात

1..हाल के दिनों में केतात में हुई कई वारदात प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू). मंगलवार को दिन-दहाड़े एसबीआइ की केतात शाखा में लूट हो गयी. यह बैंक एनएच-75 पड़वा-गढ़वा मार्ग पर स्थित है. इसके बाद भी अपराधियों ने दिन-दहाड़े घटना को अंजाम देकर दुस्साहस का परिचय दिया है. यह घटना पुलिस के लिए भी चुनौती है. लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

1..हाल के दिनों में केतात में हुई कई वारदात प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू). मंगलवार को दिन-दहाड़े एसबीआइ की केतात शाखा में लूट हो गयी. यह बैंक एनएच-75 पड़वा-गढ़वा मार्ग पर स्थित है. इसके बाद भी अपराधियों ने दिन-दहाड़े घटना को अंजाम देकर दुस्साहस का परिचय दिया है. यह घटना पुलिस के लिए भी चुनौती है. लोगों की माने तो हाल के दिनों में केतात इलाके में अपराध की घटना बढ़ी है. एक अक्तूबर को एबीसीएल में कार्यरत मदन चौबे काम से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान केतात के पास रात के करीब 10 बजे उनके साथ लूटपाट हुई थी. बताया जाता है कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ी भी था, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. 29 सितंबर को इसी मार्ग पर केतात के समदागा आहर के पास ट्रक लूट की घटना हुई थी. तीन अक्तूबर को गढ़वा के कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला के पुत्र पर अपराधियों ने गोली चलायी थी. छह अक्तूबर को दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना हुई. लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. केतात इलाका एनएच-75 पर स्थित है, उसके बाद भी इस इलाके में दिन-दहाडे घटना होने से कई सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो यदि नियमित गश्ती हो तो अपराधियों का मनोबल गिरेगा, लेकिन गश्ती नहीं होने के कारण अपराधी भी बेखौफ हो गये हैं. बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन बैंक की लूटकांड की घटना के बाद इलाके में दहशत है. लोगों का कहना है कि जब दिन में अपराधी इतने बेखौफ हो जायेंगे, तो आगे क्या होगा?

Next Article

Exit mobile version