2…छानबीन में जुटी पुलिस : एसपी
2…छानबीन में जुटी पुलिस : एसपी संदर्भ-बैंक लूटकांडमेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि एसबीआइ की केतात शाखा मे लूट की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन होगा. उन्होंने कहा कि केतात इलाके में हाल के दिनों में एक दो लूट की घटना हुई है, […]
2…छानबीन में जुटी पुलिस : एसपी संदर्भ-बैंक लूटकांडमेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि एसबीआइ की केतात शाखा मे लूट की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन होगा. उन्होंने कहा कि केतात इलाके में हाल के दिनों में एक दो लूट की घटना हुई है, लेकिन उन घटनाओं से बैक लूटकांड का कोई संबंध नहीं हैे. क्योंकि बैंक लूट कांड को जिस तरह अंजाम दिया गया है, उससे यह लगता है कि इस घटना में शातिर अपराधियों का हाथ है, जो पूर्व में भी इस तरह की घटना को कहीं अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. हरेक बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है.