बरडीहा प्रखंड का दौरा किया

बरडीहा प्रखंड का दौरा किया 6जीडबलूपीएच18-ग्रामीणों के साथ बैठक करते आनंद विश्वकर्मा गढ़वा. समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा ने बरडीहा प्रखंड के सेमरी व ओबरा गांव का दौरा किया. उन्होंने वहां के ग्रामीणों से विकास के लिए सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बरडीहा प्रखंड केा जनप्रतिनिधियों की ओर से उपेक्षित रखा गया है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

बरडीहा प्रखंड का दौरा किया 6जीडबलूपीएच18-ग्रामीणों के साथ बैठक करते आनंद विश्वकर्मा गढ़वा. समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा ने बरडीहा प्रखंड के सेमरी व ओबरा गांव का दौरा किया. उन्होंने वहां के ग्रामीणों से विकास के लिए सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बरडीहा प्रखंड केा जनप्रतिनिधियों की ओर से उपेक्षित रखा गया है. जबकि इस प्रखंड में काम करने की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि बरडीहा प्रखंड के लोग काम के अभाव में दूसरे जगह चले जाते हैं. इसलिए यहां के लोगों को काम देने की जरूरत है. यदि ग्रामीणों ने उन्हें सहयोग किया, तो वे इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे. इस मौके पर शंकर प्रताप विश्वकर्मा, अरविंद उरांव, गुड्डू मेहता, अजय विश्वकर्मा, नंदू राम, मानिक विश्वकर्मा, लल्लू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.