वन विभाग के ट्रेंच को ग्रामीणों ने भरा

वन विभाग के ट्रेंच को ग्रामीणों ने भरा गढ़वा. रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत पंडरापानी के ग्रामीणों वन विभाग द्वारा सड़क बंद कर दिये जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने पूर्वजों का दाह-संस्कार वर्ष से कनहर नदी में करते आ रहे हैं. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

वन विभाग के ट्रेंच को ग्रामीणों ने भरा गढ़वा. रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत पंडरापानी के ग्रामीणों वन विभाग द्वारा सड़क बंद कर दिये जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने पूर्वजों का दाह-संस्कार वर्ष से कनहर नदी में करते आ रहे हैं. इसके लिए वर्ष 2007-08 में मनरेगा से चार लाख की लागत से सड़क निर्माण भी कराया गया था. लेकिन इस वर्ष वन विभाग ने इस सड़क को बंद कर दिया है. सड़क बंद करने के बाद पौधरोपण किया गया है. जिससे उन्हें नदी में दाह-संस्कार करने जाने में काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को सोनू मांझी(70वर्ष) की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के ट्रेंच को भर दिया और रास्ते को चालू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को ट्रेंच की वजह से उन्हें सात किमी घूमकर कनहर नदी में जाना पड़ रहा था. विरोध करनेवाले ग्रामीणों में ईश्वर मांझी, रामलखन मांझी, मनराखन मांझी, कन्हाई मांझी, सुभाष चौधरी, शिवव्रत चौधरी, रामेश्वर मांझी, देवलाल मांझी आदि शामिल हैं.