रामगढ़ से शक्षिक का अपहरण

रामगढ़ से शिक्षक का अपहरण चैनपुर(पलामू). रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंडपानी के मिशन स्कूल के शिक्षक जुबेन लकड़ा के अपहरण की खबर है. रामगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने भी इस सूचना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि जुबेन लकड़ा चियांकी में रहते हैं. वह प्रतिदिन बरवाडीह से हुटार होते हुए कुंडपानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

रामगढ़ से शिक्षक का अपहरण चैनपुर(पलामू). रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंडपानी के मिशन स्कूल के शिक्षक जुबेन लकड़ा के अपहरण की खबर है. रामगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने भी इस सूचना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि जुबेन लकड़ा चियांकी में रहते हैं. वह प्रतिदिन बरवाडीह से हुटार होते हुए कुंडपानी जाते हैं. थाना प्रभारी श्री रवि ने बताया कि उनके परिजनों ने यह सूचना दी है कि सोमवार को वह स्कूल से पढ़ा कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते से उनका अपहरण हो गया है. जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया, तब उधर से उन्होंने यह बताया कि उनका अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. वह अपराधियों के चंगुल में है और विशेष बात नहीं होगी. इसके बाद फोन कट गया, लगातार संपर्क करने के बाद भी संर्पक नहीं हो पा रहा है. परिजन परेशान हैं. थाना प्रभारी श्री रवि ने बताया कि उनके परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि शिक्षक के अपहरण के पीछे के कारण क्या हैं, क्योंकि अभी तक उनके परिजनों से फिरौती की भी मांग नहीं की गयी है. पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version