भवनाथपुर के मजदूर की रोहतास में मौत

भवनाथपुर के मजदूर की रोहतास में मौत भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंड़रा गांव निवासी उपेंद्र सिंह खरवार (25वर्ष) की मौत सोमवार को बिहार के रोहतास जिला के करवंदिया में पत्थर तोड़ने के दौरान हो गयी. मंगलवार को उसका शव गांव में पहुंचते ही चारों ओर मातम छा गया. लोगों द्वारा शव को लेने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

भवनाथपुर के मजदूर की रोहतास में मौत भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंड़रा गांव निवासी उपेंद्र सिंह खरवार (25वर्ष) की मौत सोमवार को बिहार के रोहतास जिला के करवंदिया में पत्थर तोड़ने के दौरान हो गयी. मंगलवार को उसका शव गांव में पहुंचते ही चारों ओर मातम छा गया. लोगों द्वारा शव को लेने से इनकार करने के बाद भवनाथपुर बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने फोन पर पारिवारिक लाभ व 25 किलो चावल देने का आश्वासन दिया. इसके बाद उपेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उपेंद्र अपने घर की माली हालत को सुधारने के लिये बिहार के करवंदिया में काम करने गया था. सोमवार को वह पत्थर तोड़ रहा था, उसी दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गयी. उपेंद्र के एक लड़का व दो लड़की हैं. इधर नसंमो के मनोज पहाड़िया व अनिल चौबे ने मृतक के परिजन से मिल कर उसे सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version