कमल किशोर भगत की याचिका पर सुनवाई

कमल किशोर भगत की याचिका पर सुनवाईप्रार्थी को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देशआज फिर होगी मामले की सुनवाईसरेंडर अवधि बढ़ाने का किया है आग्रहरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरएन वर्मा की अदालत ने मंगलवार को कमल किशोर भगत की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रार्थियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मामले की अगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

कमल किशोर भगत की याचिका पर सुनवाईप्रार्थी को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देशआज फिर होगी मामले की सुनवाईसरेंडर अवधि बढ़ाने का किया है आग्रहरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरएन वर्मा की अदालत ने मंगलवार को कमल किशोर भगत की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रार्थियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई अब सात अक्तूबर को होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अभिनेता संजय दत्त के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सरेंडर की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया. प्रार्थी ने अदालत को यह भी बताया कि रविवार को उसकी शादी भी हुई है. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता मुकेश कुमार ने सरेंडर अवधि बढ़ाने का विरोध किया. प्रार्थी पूर्व विधायक कमल किशोर भगत व एलेस्टर बोदरा की ओर से याचिका दायर की गयी है. निचली अदालत ने चिकित्सक डाॅ केके सिन्हा पर जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने के आरोप में उन्हें पांच-पांच साल की सजा सुनायी है. हाइकोर्ट ने सजा को कंफर्म करते हुए सरेंडर करने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version