प्रमाण पत्र के नष्पिादन को प्राथमिकता दें : बीडीओ
प्रमाण पत्र के निष्पादन को प्राथमिकता दें : बीडीअोनवपदस्थापित बीडीओ की कर्मचारियों के साथ बैठक6 एचडीएन 01– बैठक में बीडीओ व कर्मचारी.हैदरनगर (पलामू). नव पदस्थापित बीडीअो शफीक आलम ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक की. मंगल दिवस पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र के निष्पादन में […]
प्रमाण पत्र के निष्पादन को प्राथमिकता दें : बीडीअोनवपदस्थापित बीडीओ की कर्मचारियों के साथ बैठक6 एचडीएन 01– बैठक में बीडीओ व कर्मचारी.हैदरनगर (पलामू). नव पदस्थापित बीडीअो शफीक आलम ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक की. मंगल दिवस पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र के निष्पादन में विलंब न करें. अब सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत किये जा रहे हैं. जिस कर्मचारी के पास प्रमाण पत्र लंबित रहेगा, उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की परेशानी हो, तो बतायें. उसका हल निकाला जायेगा. बीडीअो ने कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पंचायत सेवक प्रेमचंद मोची व रोजगार सेवक अजीत पाठक के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में जीपीएस जगजीवन राम, मनरेगा लेखा सहायक जगत प्रसाद मेहता, पंचायत सेवक कलिंदर सिंह, रामजन्म राम, प्रेमचंद दास, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, जनसेवक अरविंद , संजीव, रोजगार सेवक अजीत गुप्ता, नाजमा खातून, सफीर आलम, शमसाद अहमद, गुलाम नबी, धर्मेंद्र ,सुनील, अरुण व विनोद चौधरी उपस्थित थे. लंबित योजना पूरा करने का निर्देश बीडीओ ने रोजगार सेवकों को कहा कि मनरेगा कार्य निर्धारित समय पर पूरा करें. मजदूरों के ससमय भुगतान का भी ध्यान रखें. उन्होंने निबंधित मजदूरों को सौ दिन काम देने व छूटे मजदूरों का निबंधन करने का भी निर्देश दिया. जॉब कार्ड में आधार इंट्री के लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया गया. लंबित इंदिरा आवास का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव पर भी चर्चापंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए बीडीअो ने संबंधित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के साथ वहां आवश्यक संसाधन से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मतदाता जागरूकता की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी कर्मचारियों को दी.