ठगी के शिकार हुए कांग्रेस के जिला सचिव
ठगी के शिकार हुए कांग्रेस के जिला सचिव प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपलामू जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिजवान अहमद ठगी के शिकार हो गये हैं. जिला सचिव रिजवान शहर के वार्ड नंबर आठ के मुसलिम नगर में रहते हैं. उन्होंने शहर थाना में आवेदन देकर ठगी से संबंधित जानकारी दी है. आवेदन के मुताबिक रिजवान अहमद का […]
ठगी के शिकार हुए कांग्रेस के जिला सचिव प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपलामू जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिजवान अहमद ठगी के शिकार हो गये हैं. जिला सचिव रिजवान शहर के वार्ड नंबर आठ के मुसलिम नगर में रहते हैं. उन्होंने शहर थाना में आवेदन देकर ठगी से संबंधित जानकारी दी है. आवेदन के मुताबिक रिजवान अहमद का खाता यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में है. एक दिन उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9973435424 से फोन आया. फोन रिसीव करने के बाद उन्होंने बताया गया कि वे लोग बैंक के पदाधिकारी हैं. एटीएम अपडेट करने के लिए एटीएम का पिन नंबर मांगा. उन्होंने पिन नंबर दे दिया, उसके बाद कुछ देर के बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. जिला सचिव रिजवान का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि पैसे की निकासी हो गयी है तब उन्होंने उस नंबर पर फिर फोन किया,फोन रिसिव किया. लेकिन जब पैसे की बात हो रही है तो वह फोन काट दे रहा है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले भी लगातार लोगों को अगाह किया जा रहा है कि अपना एटीएम का पिन नंबर किसी को न दें, बैंक द्वारा ऐसी कोई इंक्वायरी नहीं की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग न जाने कैसे नंबर दे रहे हैं. जो नंबर उपलब्ध कराया गया है, उसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.