नद्रिंा, ख्रीस्त राजा, बुड़मू व काली की टीम अपने वर्ग में चैंपियन

निंद्रा, ख्रीस्त राजा, बुड़मू व काली की टीम अपने वर्ग में चैंपियनफुटबॉल टूर्नामेंट 2015 चंदवा. प्रखंड के रोल खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 का फाइनल खेला गया. सीनियर बालक वर्ग में निंद्रा हाइस्कूल ने आरके हाइस्कूल चंदवा को 1-0 से हराया. सीनियर बालिका वर्ग में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय ने महुआमिलान को ट्राइब्रेकर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:13 PM

निंद्रा, ख्रीस्त राजा, बुड़मू व काली की टीम अपने वर्ग में चैंपियनफुटबॉल टूर्नामेंट 2015 चंदवा. प्रखंड के रोल खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 का फाइनल खेला गया. सीनियर बालक वर्ग में निंद्रा हाइस्कूल ने आरके हाइस्कूल चंदवा को 1-0 से हराया. सीनियर बालिका वर्ग में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय ने महुआमिलान को ट्राइब्रेकर में 1-0 से हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. वहीं जूनियर बालक वर्ग में बुड़मू की टीम ने रोल को 1-0 से शिकस्त दी. जूनियर बालिका वर्ग में काली की टीम दामोदर को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. इसके पूर्व प्रख्यात वॉलीबॉल खिलाड़ी शेखर बॉस व रोल निवासी लाल प्रदीप नाथ शाहदेव ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. ढोटी गांव की फुटबॉल खिलाड़ी रूपंती कुमारी को विशेष योगदान के लिए श्री शाहदेव ने मेडल देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version