….कमरे में तला जड़ा , दों गुटों में तनाव
….कमरे में तला जड़ा , दों गुटों में तनाव फोटो कैप्सन 2 ताला जड़ा कमरे पास खड़ा गणेश मेहता प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू).थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव का गणेश मेहता इन दिनों परेशान हैं. गणेश मेहता का कहना है की उसके हिस्से का बना एक कमरा में दो माह से ताला जड़ दिया गया है. […]
….कमरे में तला जड़ा , दों गुटों में तनाव फोटो कैप्सन 2 ताला जड़ा कमरे पास खड़ा गणेश मेहता प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू).थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव का गणेश मेहता इन दिनों परेशान हैं. गणेश मेहता का कहना है की उसके हिस्से का बना एक कमरा में दो माह से ताला जड़ दिया गया है. यह कार्रवाई गांव के ही कामेश्वर मेहता व नंदा मेहता ने किया है. इस मामले को लेकर कई बार गांव में मुखिया अयोध्या यादव व पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर यादव के नेतृत्व में किया गया. पंचायत के बाद कमरे का ताला खोल दिया गया था. लेकिन फिर से उस कमरे में ताला लगा दिया गया. इस कारण गणेश मेहता का परिवार परेशान है. परिजनों का कहना है की यह कमरा 50 वर्ष पूर्व से उनके कब्जे में हैं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है. इधर आरोपी कामेश्वर मेहता का कहना है की यह कमरा उनके हिस्सा का जमीन मे हैं. कमरा तब तक बंद रहेगा जब तक इस भूमि की नापी नही होती . भूमि के नापी के बाद ही मामले का खुलासा होगा.