profilePicture

आरसीएच परिसर में धरना दिया…..एक तसवीर है

आरसीएच परिसर में धरना दिया…..एक तसवीर हैसंवाददाता, रांचीझारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय (7-9 अक्तूबर) धरना कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ. चार-पांच सौ की संख्या में सहिया तथा संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने आरसीएच परिसर, नामकुम में धरना-प्रदर्शन किया. संघ के लोग एमपीडबल्यू व आरसीएच के अनुबंध कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

आरसीएच परिसर में धरना दिया…..एक तसवीर हैसंवाददाता, रांचीझारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय (7-9 अक्तूबर) धरना कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ. चार-पांच सौ की संख्या में सहिया तथा संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने आरसीएच परिसर, नामकुम में धरना-प्रदर्शन किया. संघ के लोग एमपीडबल्यू व आरसीएच के अनुबंध कर्मियों को नियमित करने तथा अनुबंध कर्मियों को माह के अंत में ही वेतन भुगतान करने सहित अपनी अन्य मांगों का समर्थन कर रहे थे. धरना कार्यक्रम में मुरुल भट्टाचार्य, सुमित्रा देवी, सालेहा खातुन, उषा खाखा, महेश कुमार सिंह, भूषण कुमार, नमी अहमद व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version