आईजी ने किया बैंक का निरीक्षण
आईजी ने किया बैंक का निरीक्षणप्रतिनिधि: रेहला: पलामू:आइजी एनके नटराजन बुधवार को एसबीआई के केतात शाखा का निरीक्षण किया. लूट कांड की पूरी जानकारी ली. शाखा प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों के अलावा कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हथियार बंद लुटेरों ने एसबीआइ की केतात शाखा से लगभग नौ लाख […]
आईजी ने किया बैंक का निरीक्षणप्रतिनिधि: रेहला: पलामू:आइजी एनके नटराजन बुधवार को एसबीआई के केतात शाखा का निरीक्षण किया. लूट कांड की पूरी जानकारी ली. शाखा प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों के अलावा कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हथियार बंद लुटेरों ने एसबीआइ की केतात शाखा से लगभग नौ लाख रुपये लूट लिये थे. आइजी एनके नटराजन ने कहा कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस हर संभावित जगह रेड डाल रही है. श्री नटराजन ने कहा कि डकैती के समय साहस दिखाने वाले चौकीदार लालजी राम व दैनिक वेतनभोगी महिला बैंक कर्मी उर्मिला देवी को पुलिस पुरस्कृत करेगी. आइजी के साथ डीएसपी हीरालाल रवि, इंस्पेक्टर डीएन रजक, रेहला थाना प्रभारी सुभास सिंह, विश्रामपुर थाना प्रभारी रामचन्द्र महतो सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. केतात के ग्रामीणों ने आइजी एनके नटराजन से आये दिन एनएच 75 पर केतात गांव के पास हो रहे अापराधिक घटनाओं की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. इधर एसबीआइ के वरीय अधिकारी भी केतात बैंक पहुंचे व जानकारी ली.