चेकिंग अभियान में हाइवा जब्त
चेकिंग अभियान में हाइवा जब्त चंदवा के अमझरिया से हाइवा लूटकर फरार हो रहे थे अपराधीफोटो-नेट से प्रतिनिधि:पांकी:पलामूपांकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक हाइवा को जब्त किया. जांच के क्रम में हाइवा के चालक राजकुमार यादव व उसपर सवार सुरेंद्र यादव से जब हाइवा की कागजात की मांग की गयी, तो उन दोनों […]
चेकिंग अभियान में हाइवा जब्त चंदवा के अमझरिया से हाइवा लूटकर फरार हो रहे थे अपराधीफोटो-नेट से प्रतिनिधि:पांकी:पलामूपांकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक हाइवा को जब्त किया. जांच के क्रम में हाइवा के चालक राजकुमार यादव व उसपर सवार सुरेंद्र यादव से जब हाइवा की कागजात की मांग की गयी, तो उन दोनों के द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया. जिसके बाद राजकुमार यादव व सुरेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में राजकुमार ने बताया कि हाइवा जेएच-013 सी-8886 बालूमाथ से चंदवा जा रहा था. इसी बीच चंदवा के अमझरिया घाटी के पास घात लगाये अपराधी मुरपा निवासी रामकृत यादव, रितेश यादव व अजय यादव ने हाइवा चालक व खलासी को कब्जे में ले लिया और पेड़ से बांध दिया. बदले में राजकुमार को उक्त अपराधियों द्वारा यह कहा गया कि हाइवा को लेस्लीगंज पहुंचा दो, ऐसा करने पर एक लाख रुपये दिया जायेगा, जिसके बाद वह हाइवा लेकर लेस्लीगंज आ रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.