बेची गयी गुमला की पांच छात्राएं दल्लिी से मुक्त

बेची गयी गुमला की पांच छात्राएं दिल्ली से मुक्त सभी एक ही स्कूल में पढ़ती थीदलाल सरिता फरार, मामला दर्ज 7 गुम 4 में जानकारी देते हुए लड़की के परिजन प्रतिनिधि, गुमलादिल्ली में बेची गयी गुमला की पांच छात्राआें को दिल्ली पुलिस ने सकुशल बरामद की है. सभी निर्मल छाया दिल्ली के संरक्षण में हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:43 PM

बेची गयी गुमला की पांच छात्राएं दिल्ली से मुक्त सभी एक ही स्कूल में पढ़ती थीदलाल सरिता फरार, मामला दर्ज 7 गुम 4 में जानकारी देते हुए लड़की के परिजन प्रतिनिधि, गुमलादिल्ली में बेची गयी गुमला की पांच छात्राआें को दिल्ली पुलिस ने सकुशल बरामद की है. सभी निर्मल छाया दिल्ली के संरक्षण में हैं. इन्हें दलाल सरिता ने बेच दिया था. उसके खिलाफ साउथ वेस्ट दिल्ली अंतर्गत विंदा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरिता को गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों में छापा मारा. बताया जा रहा है कि सरिता झारखंड की सबसे बड़ी दलाल है. छात्राआें काे बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस ने फोन पर इसकी जानकारी परिजनों को दी है. बुधवार को परिजन गुमला के सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंचे और दिल्ली में अपनी बेटियों के होने की सूचना देते हुए दिल्ली से लाने की गुहार लगायी है.रोपा करने घर से निकली थी छात्राएंमुक्त हुई सभी छात्राएं गुमला प्रखंड से 14 किमी दूर डेवीडीह पतराटोली गांव की हैं. उम्र 11 से 15 साल के बीच है. गांव के ही डेवीडीह स्कूल में सभी सातवीं क्लास में पढ़ती है. परिजनों ने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में पांचाें छात्राएं रोपा करने घर से निकली थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी. खाेजबीन करने पर पता चला कि इन्हें दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया है. दिल्ली में लड़कियों के होने की सूचना मिलने के बाद लड़की के बड़े भाई मंगुवा उरांव समेत पांच युवक दिल्ली गये थे. पर असुरक्षा काे देखते हुए उन्हें नहीं साैंपा गया.पांचों लड़कियां पढ़नीवाली है. किसी के बहकावे में आकर दिल्ली चली गयी. दलालों के खिलाफ गुमला में केस दर्ज करायेंगे. लोहराईन उरांव, ललिता की मांदिल्ली में मोहित शर्मा के घर से पांचों लड़कियों को मुक्त कराया गया है. सभी को निर्मल छाया में रखा गया है. दलाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. वह फरार है. परिजन दिल्ली आकर अपनी बेटियों को ले जायें.शक्ति सिंह, सब इंस्पेक्टर, विंदापुर, दिल्ली

Next Article

Exit mobile version